ज्ञान सागर क्लासेज का वार्षिक समारोह ज्ञानमंथन-2025 में जनप्रतिनिधियों ने किया मोटिवेट

ज्ञान सागर क्लासेज
ज्ञान सागर क्लासेज
  • युवाओं ने स्टेज परफॉर्मेंस से दिया संस्कृति संरक्षण का संदेश, अवॉर्ड मिले तो नम हुईं आंखें

जयपुर। बरसात की बूंदों के साथ जैसे-जैसे युवाओं के कदम स्टेज पर थिरके संस्कृति के दर्शन परफॉर्मेंस में होने लगे। परफॉर्मस ने न केवल शानदार प्रस्तुतियों से मुग्ध किया, बल्कि समाज में संदेश पहुंचाने का प्रयास स्टेज से किया। वहीं जब गुरुजनों की ओर से सम्मान मिला तो आंखें नम और भावुक भी नजर आईं। ये अनूठा नजारा था ज्ञान सागर क्लासेज वार्षिक समारोह ज्ञानमंथन-2025 का, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने मोटिवेट किया।

ज्ञान सागर क्लासेज
ज्ञान सागर क्लासेज

दुर्गापुरा स्थित ऑडिटोरियम में विशेष अतिथि के रूप में कैलाश वर्मा (विधायक, बागरू), अमित गोयल (भाजपा जिला अध्यक्ष), राजेश कर्नल, सुशील ओझा (विप्र फाउंडेशन) के साथ जयपुर आईसीएमएआई समिति, एनआईआरसी आईसीएमएआई समिति, आईसीएसआई समिति तथा आईसीएआई समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 हजार ने किया पार्टिसिपेट और 80 का किया सम्मान:

इस मौके पर करीब 1 हजार युवाओं ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें से कई ने स्टेज परफॉर्मेंस में भी भाग लिया। वहीं 80 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सम्मान पाकर कुछ भावुक तो कुछ रोमांचित नजर आए। सामने बैठे दर्शकों ने भी सम्मान पाने वालो का गर्मजोशी से उत्साहवर्धन किया।

स्टेज से बताई अपनी उपलब्धियां:

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने प्रस्तुतियों से संस्कृति संरक्षण का संदेश भी दिया। वहीं वार्षिक उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। स्टेज से ही सबने उपलब्धियां बताईं तो ऑडिटोरियम में बैठे दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। दूसरी ओर विशिष्ट अतिथियों ने उद्बोधनों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अतिथियों ने कई किस्से और उदाहरणों से युवाओं को मोटिवेट करते हुए पढ़ाई में ध्यान देकर सफल बनने की बात कही। संस्थान के फाउंडर-डायरेक्टर सीएमए डॉ. अक्षय सेन व डॉ. शिवम गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम हमेशा छात्रों के विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें ; सोमवार को मुख्यमंत्री करेंगे अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों की उच्चस्तरीय समीक्षा