- रेलवे ने खातीपुरा और बाड़मेर रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाईं
- भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए बनाई गई खास व्यवस्था
- स्टेशनों पर ठहराव और अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा उपलब्ध
Railways to run exam special: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को यात्रा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। जोधपुर मंडल ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जो विभिन्न रूटों पर परीक्षार्थियों को ले जाएंगी।
जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 04835 ‘भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल’ 18 से 20 सितंबर तक तीन ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन रात 9:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और सुबह 5 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 04836 ‘खातीपुरा-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल’ 19 से 21 सितंबर तक दोपहर 2:10 बजे खातीपुरा से चलेगी और रात 8:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों में जोधपुर, मेड़ता रोड, मकराना, फुलेरा, कनकपुरा और जयपुर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। कुल 10 डिब्बे (8 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर) लगाए गए हैं।
इसके अलावा बाड़मेर-जोधपुर रूट पर भी विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेन संख्या 04825 ‘बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल’ 19 और 20 सितंबर को चलेगी, जो रात 12:30 बजे बाड़मेर से रवाना होकर सुबह 5:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 04826 ‘जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल’ शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर रात 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इन ट्रेनों में 11 अनारक्षित स्लीपर और 1 एसएलआर सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़े : जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान में उतरीं दीया कुमारी, दिया खास संदेश
रेलवे का यह कदम भर्ती परीक्षा देने वाले हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा साबित होगा, क्योंकि खासतौर पर उनकी सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का समय और ठहराव तय किया गया है।