राजस्थान में बारिश अलर्ट: 8 जिलों में छाए बादल, येलो वार्निंग जारी

राजस्थान में बारिश अलर्ट: 8 जिलों में छाए बादल, येलो वार्निंग जारी
image sourace : via NDTV rajasthan
  • राजस्थान के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
  • बड़ी सादड़ी (चित्तौड़गढ़) में 74 मिमी बारिश दर्ज
  • पश्चिमी राजस्थान में रहेगा शुष्क मौसम

Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में मानसून अब धीरे-धीरे विदा हो रहा है, लेकिन कुछ जिलों में इसका असर अभी जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में आज बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

बीते 24 घंटों में कई हिस्सों में बारिश दर्ज हुई है। चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में सबसे ज्यादा 74 मिलीमीटर पानी बरसा। वहीं जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी और मेघगर्जन देखने को मिला।

यह भी पढ़े : सीकर में सीएम का नशामुक्ति संकल्प: युवाओं को दिलाई शपथ

मौसम विभाग ने साफ किया है कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आगामी पांच से छह दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे फिलहाल नई बुवाई की तैयारी में जल्दबाजी न करें और मौसम की ताज़ा स्थिति पर नजर बनाए रखें।