राजस्थान में बारिश का कहर जारी, जोधपुर में जलभराव; 8 जिलों में येलो अलर्ट

बारिश का कहर
बारिश का कहर

जयपुर। राजस्थान में इस समय मानसून पूरे शबाब पर है, खास तौर पर दक्षिणी जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं। इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

बुधवार को जयपुर, जोधपुर और भरतपुर समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई। जोधपुर में स्थिति काफी खराब रही, जहां सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। इसकी वजह से कई बाइकें और गाड़ियां पानी में फंस गईं, जबकि कुछ गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बहने लगीं।

बारिश का कहर
बारिश का कहर

बारिश से जुड़ी दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं। जालौर जिले के लोतरा गांव में एक बोलेरो गाड़ी लूणी नदी में बह गई, जिससे गाड़ी में सवार एक माँ और उनकी दो बेटियों की दुखद मौत हो गई। इसी तरह, मंगलवार को सुकड़ी नदी में बहे छह युवकों में से चार के शव बुधवार को मिल गए हैं। नागौर के जसनगर में नेशनल हाईवे-458 पर बनी लूणी नदी की पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ा है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक दक्षिणी राजस्थान में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। सितंबर के पहले हफ्ते तक भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। बुधवार को सबसे ज्यादा 34 मिमी बारिश उदयपुर के सलूंबर में दर्ज हुई। इसके अलावा जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर और बांसवाड़ा जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश हुई।

इस मानसून सीजन में अब तक राज्य में औसत 546.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य 350 मिमी से काफी ज्यादा है।

बुधवार को जैसलमेर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहाँ का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर में भी तापमान 37 डिग्री रहा। वहीं, सबसे ठंडा स्थान नसीराबाद रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।