जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के कारण नदियां, बांध और तालाब उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज, रविवार को बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त, पाँच जिलों में ऑरेंज अलर्ट और ग्यारह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बांधों में बढ़ा जलस्तर
भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई महत्वपूर्ण बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। टोंक जिले के बीसलपुर बांध से पानी की निकासी बढ़ानी पड़ी है। बांध के आठ में से छह गेट तीन-तीन मीटर और दो गेट दो-दो मीटर खोले गए हैं, जिससे प्रति सेकेंड करीब 1,32,220 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बनास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। इसी तरह, पाली का जवाई बांध और हेमावास बांध भी पूरी तरह भर गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जवाई बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा है।
सबसे ज्यादा बारिश सांचौर में
पिछले 24 घंटों में दक्षिणी राजस्थान में भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। जालोर के सांचौर में सर्वाधिक 210 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, सिरोही, उदयपुर, सलूंबर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और राजसमंद जिलों में भी भारी बारिश हुई है।