जयपुर। राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर 12: 30 बजे जारी कर दिया गया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से वर्चुअल माध्यम से परिणाम की जारी किया। इस वर्ष कुल 13 लाख 30 हजार 190 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 12 लाख 96 हजार 495 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। कुल परीक्षा परिणाम 97.47ः रहा, जो गत वर्ष की तुलना में 0.41ः अधिक है।
परिणाम जारी करने के दौरान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जहाजपुर से सांसद दामोदर अग्रवाल व विधायक गोपीचंद मीणा भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
प्रदेश भर में कक्षा 5 की परीक्षा के लिए 18596 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे इन पर 1330190 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 12 लाख 96495 परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए कुल परीक्षा परिणाम 97.47 प्रतिशत रहा जिसमें गत वर्ष की तुलना में लगभग 0.41 प्रतिशत की वृद्धि उपलब्ध रही है कुल परीक्षा परिणाम में छात्रों का उत्र्तीणता प्रतिशत 97.29 प्रतिशत जबकि छात्रों का 97.66 प्रतिशत रहा है