जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पचपदरा रिफाइनरी पहुंचने पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री @HardeepSPuri जी का पचपदरा रिफाइनरी आगमन पर स्नेहपूर्ण स्वागत-अभिनंदन किया।”
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पचपदरा रिफाइनरी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने शहर की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम का किया निरीक्षण