-
प्रशासन शहरों के संग अभियान की जांच में आएगी तेजी
जयपुर। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रदेशवासियों को पांच जिलों में नई आवासीय योजनाओं की सौगात दी है। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय आवास भवन में आयोजित एक समारोह में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, यूडीएच सेक्रेट्री देबाशीष पृष्टि और आवासन आयुक्त रश्मि शर्मा की मौजूदगी में यह आवासीय योजनाएं लांच की।
इस मौके पर मीडिया से सवाल के जवाब में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान मामले की जांच में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यूडीएच विभाग को 211 नए अधिकारी मिल चुके हैं। अधिकारियों की कमी के चलते जांच का काम नहीं हो पा रहा था। प्रशासन शहरों के संग अभियान पिछली कांग्रेस सरकार की योजना थी। अभियान में 50 हजार करोड रुपए के घोटाले के आरोप लगे थे। खर्रा ने कहा कि जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज जल्द धरातल पर उतरेगा।
जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के लिए विस्तृत डीपीआर का काम तेजी से चल रहा है। केन्द्र सरकार के सहयोग से जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज तैयार होगा। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि निकाय चुनाव समय पर ही होंगे। अगले छह महीने में निकायों के चुनाव सरकार सम्पन्न करवा देगी। कल ही राजस्थान हाई कोर्ट ने पंचायत राज चुनाव के मामले में निर्देश दिए हैं। छह महीने में चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि फरवरी 2026 तक चुनाव हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें ; शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की