जयपुर: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में राजस्थान को अंगदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और व्यापक जन जागरूकता के लिए दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने ये दोनों अवार्ड प्रदान किए।
दो श्रेणियों में मिला सम्मान : राजस्थान को ‘इमर्जिंग स्टेट इन ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन’ और ‘एक्सीलेंस इन प्रमोशन ऑफ ऑर्गन डोनेशन’ श्रेणियों में सम्मानित किया गया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने राजस्थान में अंगदान से जुड़ी चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीम के साथ ये पुरस्कार ग्रहण किए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अंगदान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं और इस पुनीत कार्य में उदारता से आगे आए परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंगदान जीवन का सबसे महान उपहार है और यह किसी को नया जीवन देने का पुण्य कार्य है। उनकी अपील है कि प्रदेशवासी अंगदान के महत्व को समझें और स्वेच्छा से इसके लिए संकल्प लें।
नवाचार और सुविधाओं का विस्तार : चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए लगातार नवाचार कर रहा है। ऑनलाइन शपथ लेने में राजस्थान देश का अव्वल राज्य है। साथ ही, प्रदेश में अंगदान एवं प्रत्यारोपण से जुड़ी सुविधाओं में भी लगातार सुधार किया गया है। उनका प्रयास है कि सभी मेडिकल कॉलेजों और संबद्ध अस्पतालों में ये सुविधाएँ उपलब्ध हों और हर जिले में अंगदान एवं प्रत्यारोपण के लिए आधारभूत सुविधाएँ प्रदान की जाएँ।
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि अंगदान एवं प्रत्यारोपण की प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए गाइडलाइन में कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं। नई कमेटियों का गठन हुआ है और एसओपी (Standard Operating Procedure) में भी संशोधन किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप अंगदान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
इस अवार्ड समारोह में समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता, स्टेट ऑथोराइजेशन कमेटी के कन्वीनर डॉ. गिरधर गोयल, सोटो के प्रतिनिधि डॉ. धर्मेश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :जेडीए की सख्ती: अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, आई-कार्ड पहनना अनिवार्य