राजस्थान में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की तैयारी, 22 से 29 सितम्बर तक आमजन को मिलेगा लाभ

राजस्थान में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की तैयारी, 22 से 29 सितम्बर तक आमजन को मिलेगा लाभ
image sourace : via DIPIR
  • राज्य में 22-29 सितम्बर तक ‘जीएसटी बचत उत्सव’ आयोजित
  • अधिकांश वस्तुओं पर 5% और 18% की दो स्लैब दरें लागू
  • जनप्रतिनिधियों को आमजन और व्यापारियों में जागरूकता फैलाने का निर्देश

Rajasthan to Celebrate ‘GST Savings Festival’:  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मंत्रियों और विधायकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के माध्यम से राज्य में 22 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए सुधारों से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योगपति सभी इसका सीधा लाभ महसूस करेंगे।

राजस्थान में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की तैयारी, 22 से 29 सितम्बर तक आमजन को मिलेगा लाभ
image sourace : via DIPIR

मुख्यमंत्री ने बताया कि देश में अब अधिकांश वस्तुओं के लिए दो जीएसटी स्लैब – 5% और 18% लागू होंगे, जबकि विलासिता से संबंधित वस्तुओं पर 40% टैक्स रहेगा। इससे दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि टैक्स कटौती से मांग बढ़ेगी, व्यापारी लाभान्वित होंगे और उद्योगों को सरल कर संरचना का लाभ मिलेगा।

भजनलाल शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं। स्थानीय बाजारों में जाकर दुकानदारों और उपभोक्ताओं को जीएसटी दरों में कटौती का लाभ समझाएं। होर्डिंग्स, बैनर, स्टीकर्स, सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री जिलों में व्यापारी संघों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स और कर संघों के साथ बैठक करें और आमजन को जीएसटी बचत उत्सव की जानकारी दें। बैठक में वित्त विभाग के उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने राज्य में जीएसटी सुधारों के प्रभाव और प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

यह भी पढ़े : कारीगरों की चमकी किस्मत, सरकार ने दी नई सौगात!

इस ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का उद्देश्य उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाना और व्यवसायियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि पूरे राज्य में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो और आमजन को त्योहारों के शुभ अवसर पर राहत मिल सके।