जयपुर। जयपुर जंक्शन और मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 148 के पास सड़क धंसने की घटना से क्षेत्र में आतंक और असुरक्षा का माहौल बन गया है। करीब 12 फीट गहरे गड्ढे के साथ अब तक तीन अलग-अलग स्थानों पर धंसाव हो चुका है, लेकिन नगर निगम हेरिटेज की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय निवासी शक्ति ने बताया कि दो दिन पहले रात को एक स्कूटी सवार व्यक्ति इस गड्ढे में गिर गया था। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सड़क के धंसने का प्रमुख कारण सीवर लाइन का कमजोर होना और भारी ट्रैफिक लोड बताया जा रहा है। ट्रैफिक को डायवर्ट करने की बजाय वन-वे कर दिया गया है, जिससे इलाके में लंबा जाम लग रहा है और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि धंसी सड़क मेट्रो पिलर के एकदम पास है, जिससे मेट्रो संरचना को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यह संरचनात्मक क्षति और जानमाल के नुकसान का कारण बन सकता है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम और मेट्रो प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए त्वरित निरीक्षण और मरम्मत कार्य की मांग की है।
यह भी पढ़े :हरियाणा और गोवा को मिले नए राज्यपाल, लद्दाख में भी उपराज्यपाल की नियुक्ति