रोटरी सेमिनार में जयपुर के पाँच आइकॉन्स का सम्मान, 300 लोगों ने सुने प्रेरक अनुभव

रोटरी सेमिनार में जयपुर के पाँच आइकॉन्स का सम्मान, 300 लोगों ने सुने प्रेरक अनुभव
image sourace : via रोटरी सेमिनार
  • रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की पब्लिक इमेज सेमिनार जयपुर में संपन्न
  • सेमिनार में मीडिया, ब्रांडिंग और सोशल मीडिया पर हुए प्रभावी सत्र
  • जयपुर के पाँच आइकॉन्स का सम्मान और प्रेरक पैनल चर्चा रही आकर्षण का केंद्र

Rotary Seminar Honors Jaipur Icons :  जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की ‘पब्लिक इमेज’ सेमिनार का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य था रोटरी की सेवा परियोजनाओं को समाज तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना और बदलते मीडिया स्वरूप को समझकर संगठन की छवि को मजबूत बनाना।

रोटरी सेमिनार में जयपुर के पाँच आइकॉन्स का सम्मान, 300 लोगों ने सुने प्रेरक अनुभव
image sourace : via रोटरी सेमिनार

शुरुआत सेमिनार चेयरमैन मनोज बंसल ने स्वागत भाषण से की। उद्घाटन सत्र में पीडीजी प्रधुमन पाटनी ने कहा कि “पब्लिक इमेज रोटरी की जीवनरेखा है।” वहीं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने इसे संगठन की मजबूती की असली नींव बताया।

सेमिनार में कई विचारोत्तेजक सत्र हुए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने जिला प्राथमिकताओं और पुरस्कारों पर प्रकाश डाला। ट्रेनर अजय काला ने कहा, “पब्लिक इमेज सिर्फ लोगो या बैनरों से नहीं बनती, हमारी सेवा और सदस्य ही असली ब्रांड हैं।” पीडीजी राखी गुप्ता ने रोटरी की पहचान को सेवा और प्रतिबद्धता से जोड़ा। मीडिया विशेषज्ञ बलवंत चिराना ने प्रिंट मीडिया की बारीकियों पर मार्गदर्शन दिया, जबकि पब्लिक इमेज कोऑर्डिनेटर सुभाष कुलकर्णी ने इसे रोटरी की वृद्धि का आधार बताया। सोशल मीडिया पर कलनिका चौहान और स्टोरीटेलिंग पर जगदीप सिंह ने विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “जयपुर के पाँच आइकॉन्स” का सम्मान। इस अवसर पर डॉ. अजीत बना (हृदय शल्य चिकित्सक), डॉ. अनूप भर्तारिया (वर्ल्ड ट्रेड पार्क), शैलेन्द्र सचेती (वसांसी), अजय अग्रवाल (LMB) और विमल चन्द सुराना (भूरामल राजमल सुराना – अनुपस्थित) को सम्मानित किया गया। पैनल चर्चा में इन हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह उन्होंने जयपुर की छवि को वैश्विक स्तर तक पहुँचाया। उनकी बातों से युवा पीढ़ी को नई प्रेरणा मिली।

यह भी पढ़े : जोधपुर में अमित शाह ने रखी देश के पहले दृष्टिबाधित डिग्री कॉलेज की नींव, छात्राओं के लिए बनेगा खास छात्रावास

समापन सत्र में डीजी प्रज्ञा मेहता ने बिसलेरी के साथ प्लास्टिक उन्मूलन के लिए एमओयू साइन किया। अंत में क्लब अध्यक्ष रूपेश चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और हिमागिनी राठौड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।