RPSC पेपर लीक मामला: SOG ने चार प्राध्यापकों को किया गिरफ्तार

प्राध्यापकों को किया गिरफ्तार
प्राध्यापकों को किया गिरफ्तार

जयपुर:राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक मामले की जांच तेज हो गई है। विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इस सिलसिले में शुक्रवार को चार सरकारी स्कूल शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शिक्षक वर्तमान में नागौर, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर जिलों में प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के पद पर कार्यरत हैं।

ADG (SOG) वी.के. सिंह के अनुसार, आरोपियों ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त कर न केवल स्वयं परीक्षा पास की, बल्कि अन्य परीक्षार्थियों को भी लीक पेपर उपलब्ध कराया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी एक संगठित पेपर लीक नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। उन्हें अदालत में पेश कर 14 जुलाई 2025 तक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी शिक्षक:

रोशन बांगड़वा – प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बासनी, नागौर

वैदेही मीणा – प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोपालसागर ब्लॉक, चित्तौड़गढ़

ओमप्रकाश – प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांचौड़ी, नागौर

पदमा – प्राध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनावड़ा, बाड़मेर

SOG की जांच में पुष्टि हुई है कि अर्थशास्त्र विषय का पेपर परीक्षा से पहले लीक हुआ था। इस मामले में वर्ष 2025 में एक FIR दर्ज की गई थी और अब तक कुल 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

SOG अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : राजस्थान हाईकोर्ट ने किए सात न्यायिक अधिकारियों के तबादले, जोधपुर से आदेश जारी