सक्षम जयपुर अभियान : 12 सितंबर से विशेष शिविरों का आयोजन

सक्षम जयपुर अभियान
सक्षम जयपुर अभियान

जयपुर: जयपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘सक्षम जयपुर अभियान’ के तहत, विशेष योग्यजनों और बुजुर्गों की मदद के लिए नगर निगम क्षेत्रों में 12 सितंबर, शुक्रवार से विशेष शिविर लगाए जाएँगे। इन शिविरों में पात्र लोगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण दिए जाएँगे।

यह पहल राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के साथ-साथ केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडीआईपी योजना के अंतर्गत की जा रही है। इन शिविरों में, जयपुर जिले के विशेष योग्यजनों और बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा।

नगर निगम
नगर निगम

जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिविरों में कोई भी पात्र लाभार्थी सहायता से वंचित न रहे। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से इन शिविरों में आकर लाभ उठाने की अपील भी की है, ताकि यह अभियान सफल हो सके।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बी.पी. चंदेल ने बताया कि ‘सक्षम जयपुर अभियान’ के पहले चरण में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पहचान शिविर (चिन्हीकरण शिविर) आयोजित किए जाएँगे। इन शिविरों में लाभार्थियों को उनकी जरूरत के अनुसार कई तरह के उपकरण जैसे- ट्राई-साइकिल, व्हीलचेयर, कैलिपर, वॉकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, कृत्रिम डेन्चर और चश्मे उपलब्ध कराए जाएँगे।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुत्र अभिषेक शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई