सीओएस बैठक: ग्रामीण-शहरी सेवा शिविर बने राहत का सहारा

सीओएस बैठक: ग्रामीण-शहरी सेवा शिविर बने राहत का सहारा
Image Source: Via DIPIR
  • मुख्य सचिव ने सीओएस बैठक में दिए जरूरी निर्देश
  • ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों में तुरंत समस्या निस्तारण पर जोर
  • विभागवार प्रगति व लंबित मामलों की होगी सख्त मॉनिटरिंग

Secretaries’ Committee Meeting: राज्य सरकार के निर्देश पर चल रहे ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर अब आमजन के लिए बड़ी राहत का जरिया साबित हो रहे हैं। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो, इसके लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को विशेष रूप से सख्त निर्देश दिए हैं।

सीओएस बैठक: ग्रामीण-शहरी सेवा शिविर बने राहत का सहारा
Image Source: Via DIPIR

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग कर उनकी स्थिति स्पष्ट रखी जाए। निस्तारित और लंबित आवेदनों का प्रतिदिन विभागवार आकलन होना चाहिए। जिलों के प्रभारी सचिव और कलेक्टरों को लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज (सीओएस) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंत ने सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने 17 सितम्बर से प्रदेशभर में आयोजित हो रहे शिविरों और जनकल्याणकारी गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट ली।

यह भी पढ़े : जयपुर समेत 4 जिलों में झमाझम का अलर्ट!

मुख्य सचिव ने जोर दिया कि जनता को विश्वास दिलाने के लिए शिविरों में तकनीकी सुविधाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, लोगों को इन शिविरों की जानकारी और महत्व से जोड़ने के लिए संबंधित अधिकारी जागरूकता अभियान चलाएं।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पंत ने इस दौरान विभागवार लंबित नीतियों, बजट घोषणाओं और फाइल निस्तारण की गति पर भी समीक्षा की।