जयपुर। राजस्थान के पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जयपुर जिले के बस्सी में एक अत्याधुनिक सेक्स-सॉर्टेड सीमेन लैब की शुरुआत होने जा रही है। इसका उद्घाटन सोमवार, 11 अगस्त को दोपहर तीन बजे टोंक रोड स्थित आरसीडीएफ सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में किया जाएगा।
यह लैब पशुधन की गुणवत्ता सुधारने और दूध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उद्घाटन समारोह में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के चेयरमैन डॉ. मिनेश शाह, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत और राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा और आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्धाज भी मौजूद रहेंगी।
समारोह में होंगे कई महत्वपूर्ण समझौते
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और समझौते भी किए जाएंगे। इनमें बस्सी में एफएसबी (Friesian Sahiwal Bulls) के प्रबंधन के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इसके अलावा, अतिथियों द्वारा सेक्स-सॉर्टेड और पारंपरिक सीमेन उत्पादन के लिए स्थापित की गई अत्याधुनिक मशीनों का वर्चुअली उद्घाटन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान बांसवाड़ा में एक नए डेयरी प्लांट के निर्माण के लिए एनडीडीबी द्वारा ऋण की स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही, बस्सी में बायोगैस प्लांट की स्थापना और संचालन के लिए एक तकनीकी समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन पहलों से राज्य में डेयरी उद्योग को मजबूती मिलेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।