राजस्थान विधानसभा में वासुदेव देवनानी, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, संजय शर्मा एवं प्रेम सिंह बाजौर ने कारगिल शौर्य वाटिका का उद्घाटन कर अमर बलिदानियों के परिजनों को किया सम्मानित
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया वीरांगनाओं का सम्मान, कारगिल बलिदानियों को कृतज्ञ राष्ट्र का नमन
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की प्रेरणा से शौर्य वाटिका बनी राष्ट्रभक्ति और पर्यावरण का संगम
जयपुर। कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई 2025) की 26वीं वर्षगांठ के गौरवसमयी अवसर पर राजस्थान विधानसभा परिसर में कारगिल शौर्य वाटिका का उद्घाटन किया गया। यह वाटिका भारतीय सेना के उन वीर सपूतों के अद्भुत पराक्रम और बलिदान को समर्पित है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने पौधा लगाकर शौर्य वाटिका में पौधारोपण का शुभारंभ किया। इस वाटिका में विभिन्न पौधे लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित वीरांगना सम्मान समारोह में कारगिल युद्ध में अमर बलिदानी वीर सपूतों के परिवार को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह समारोह हमारी सेना के परिवारों के प्रति आदर और कृतज्ञता की अभिव्यक्ति था।
इस गरिमामयी आयोजन में अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़,संजय शर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सहित विधायकों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, कारगिल युद्ध भारतीय सेना के शौर्य, धैर्य और राष्ट्र के प्रति समर्पण की मिसाल है। यह वाटिका राष्ट्रप्रेम की चेतना को आगे बढ़ाने का संकल्प है। शौर्य की यह भूमि सदैव हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाएगी।
यह भी पढ़े :राज्यपाल ने नीट में सफल श्रवण कुमार का किया सम्मान