एसआई भर्ती परीक्षा-2021 : महिला कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में पकड़ी गई

एसआई भर्ती परीक्षा
एसआई भर्ती परीक्षा

जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में जयपुर ग्रामीण की स्पेशल ब्रांच में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी कॉन्स्टेबल ने लीक पेपर पढ़कर SI की लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू में फेल होने के कारण चयनित नहीं हो सकी। आरोपी ने अपने एक परिचित को भी लीक पेपर उपलब्ध कराया था। इस प्रकरण में उसकी बहन और पेपर का सौदा कराने वाले युवक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) कर रही है। अब तक SOG इस मामले में 54 ट्रेनी SI सहित कुल 122 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें ; ममता भूपेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त