राष्ट्रीय खेल दिवस पर जयपुर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस
राष्ट्रीय खेल दिवस

जयपुर । पत्र सूचना कार्यालय जयपुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पत्र सूचना कार्यालय व केन्द्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने शपथ दिलवाकर किया । उन्होंने खेल और फिटनेस के दैनिक जीवन में महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और खेल के माध्यम से अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल के निर्माण के फायदों को उजागर किया। उन्होंने स्टाफ को खेल को गंभीरता से लेने और उत्कृष्टता की ओर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस
राष्ट्रीय खेल दिवस

इस कार्यक्रम में स्टाफ के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, रस्साकसी, लेमन रेस, प्लैंक चैलेंज जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो जयपुर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पौधा वितरित किया गया। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक अनुभव बैरवा, उप निदेशक धर्मेश भारती व केन्द्रीय संचार ब्यूरो जयपुर के सहायक निदेशक संतोष वेंकटरमन भी मौजूद रहे ।

राष्ट्रीय खेल दिवस
राष्ट्रीय खेल दिवस

यह भी पढे :पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान, 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स की अधिसूचना जारी