पश्चिमी राजस्थान में बढ़ा तापमान, पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर जारी

पश्चिमी राजस्थान
पश्चिमी राजस्थान

जयपुर: पश्चिमी राजस्थान में मानसूनी हवाओं के कमजोर होने से दिन का तापमान बढ़ गया है। रविवार को जैसलमेर में सबसे अधिक 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और गंगानगर जैसे जिलों में भी पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, सोमवार (18 अगस्त) को राज्य के 27 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून ट्रफ अभी जैसलमेर, उदयपुर और रतलाम से होकर गुजर रहा है, जिससे दक्षिणी राजस्थान के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान
पश्चिमी राजस्थान

पिछले 24 घंटों के दौरान, जयपुर, गंगानगर, सिरोही, राजसमंद और कोटा सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में बारिश की कमी से उमस और गर्मी बढ़ गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना एक नया लो-प्रेशर सिस्टम राजस्थान में लगातार बारिश ला सकता है।

पिछले 24 घंटों में हुई बारिश (मिमी में):

बारां (शाहबाद): 18

हनुमानगढ़ (संगरिया): 16

कोटा (खातौली): 15

झालावाड़ (सुनेल): 13

जयपुर (कोटपूतली): 12

चित्तौड़गढ़ (बस्सी): 11

भीलवाड़ा (बिजौलिया): 10

श्रीगंगानगर (साधुलशहर): 10

झुंझुनूं (खेतड़ी): 7

चूरू (राजलदेसर): 6

यह भी पढ़े : पाकिस्तान में बाढ़ से 540 की मौत, पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा में बढ़ा खतरा