जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में परिवार सहित दर्शन और पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रथम पूज्य श्री मोती डूंगरी गणेश जी महाराज के प्राकट्योत्सव पर दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भजनलाल शर्मा ने भगवान गणेश से समस्त भक्तों के विघ्न और संकटों का नाश करने की प्रार्थना की। उन्होंने प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली का वास होने की कामना भी की।