-
राजस्थान, जम्मू – कश्मीर , दिल्ली, लखनऊ, गुजरात के क़रीब 164 शिक्षकों का हुआ सम्मान
-
6 शिक्षकों को माला माथुर मेमोरियल “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन” से किया गया सम्मानित
जयपुर। थार सर्वोदय संस्थान , सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2025 के 14 वे संस्करण का आयोजन 6 सितम्बर को रंगायन – जवाहर कला केंद्र में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक थार सर्वोदय संस्थान की ट्रस्टी अंशु हर्ष एवं सोमेन्द्र हर्ष एवं रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सुधीर माथुर ने बताया की ” इस वर्ष कुछ ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपना जीवन नयी पीढ़ी को ज्ञान देने मे समर्पित किया ” माला माथुर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन” शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है। इस वर्ग में 6 लोगो को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन से सम्मान किया गया।
इस केटेगरी में प्रोफेसर एन. डी. माथुर , डॉ. कान्ता आहूजा , प्रोफेसर सुधा राय , प्रो. मिनी नंदा , पिंकी सिंह , डॉ. अजीत कुमार जैन का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान किया गया। वहीं आयोजक सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि ” प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2025 का यह चौदहवां संस्करण शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि को सम्मान देने का अवसर है और शिक्षक ज्ञान को विकसित करने, प्रेरणा देने तथा रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं। इस वर्ष के सम्मान समारोह में राजस्थान के जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, सिरोही, पाली और जालोर से लगभग 43 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली, लखनऊ, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से लगभग 37 शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस प्रकार प्री-स्कूल, सरकारी एवं निजी विद्यालय, कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों की विभिन्न श्रेणियों से कुल मिलाकर 164 शिक्षकों को प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।” शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर, हर वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षकों के सम्मान में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। यह प्रस्तुतियाँ न केवल आयोजन में गरिमा जोड़ी बल्कि शिक्षकों के प्रति विद्यार्थियों की कृतज्ञता और आदरभाव को व्यक्त किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में एम जी डी गर्ल्स स्कूल , दीवा सिंह राठौड़ भाव कला नृत्य अकैडमी, मैक एकेडमी के छात्रों ने प्रस्तुतियां दी।
समारोह में मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के एल जैन , सुमन शर्मा , ज्योति खंडेलवाल , विधायक डॉ गोपाल शर्मा रहे ,डॉ रमेश अरोड़ा , अक्षय हाडा । उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के इस सम्मान समारोह को सराहा और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया , उन्होंने कहा की शिक्षकों का काम न केवल ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में भी मदद करता है। शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि और सुधार के लिए सरकार के उद्देश्य हैं, और इसके लिए हमें शिक्षा क्रियाओं को मजबूती से निर्वाचन करना होगा। हमें यह समझना है कि शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम और किताबों से ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन कौशलों, नैतिक मूल्यों, और विचारशीलता को भी बढ़ावा देने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें ; टीएडी मंत्री ने अतिवृष्टि को लेकर बांसवाड़ा में ली अधिकारियों की बैठक