वार्ड 63 में पीताम्बर नगर समिति की तीसरी कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन, पार्षद ने औषधीय पौधों से किया शिवभक्तों का स्वागत

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा

जयपुर। सावन माह के पावन अवसर पर वार्ड 63 के पीताम्बर नगर विकास समिति द्वारा शनिवार को तीसरी भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गलता जी मंदिर से आरंभ होकर कॉलोनी के मंदिर तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों शिवभक्तों ने जोश और आस्था के साथ भाग लिया।

कांवड़ यात्रा में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। शिव भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना दिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्राथमिक उपचार और विश्राम की व्यवस्था की गई थी।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि वार्ड पार्षद पीयूष किराडू ने शिवभक्तों का स्वागत औषधीय पौधे—आंवला, जामुन और आम—भेंट कर किया। उन्होंने कहा, “इन पौधों का वितरण केवल स्वागत नहीं, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य की दिशा में एक जागरूक प्रयास है। यह हमारी परंपरा और प्रकृति दोनों के लिए सम्मान का प्रतीक है।”

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा

यात्रा के समापन पर कॉलोनी मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना, भजन संध्या और प्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूजा शर्मा, राजेश कुमावत, राजेश खुवाल, राजू अग्रवाल, गौरव सैनी, विजय सांखला सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय जनता ने उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रति भी आभार जताया। समिति सदस्यों ने बताया कि उनके प्रयासों से वार्ड में सीवरेज लाइन और सरकारी अस्पताल की योजना पास हुई है, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और समिति के सदस्यों ने सहयोग किया। आयोजन ने धर्म, सेवा और प्रकृति संरक्षण के संगम का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े :सीएम योगी ने मेरठ में कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, कहा- यात्रा को बदनाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई