जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक भी जारी रही, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है, गाड़ियां बह गई हैं और कई घरों में 5 फीट तक पानी घुस गया है। स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सबसे ज्यादा असर सवाई माधोपुर जिले में देखने को मिला है। जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बोदल गांव में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बहाव में बह गई। इसके चलते सवाई माधोपुर और श्योपुर (मध्य प्रदेश) के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
मंगलवार को ही वन मंत्री संजय शर्मा और खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने पुलिया का निरीक्षण किया था। विधायक ने पुलिया निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति दिलवाने की मांग की थी, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को एनओसी जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके 24 घंटे बाद पुलिया बह गई, जिससे यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भी बारिश का व्यापक असर देखने को मिला। स्टेशन की पटरियां डूब गई हैं। ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है और कई ट्रेनों को आउटर पर रोका गया है। गाड़ी संख्या 22674 को प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने में 20 मिनट का समय लगा, जबकि गाड़ी संख्या 12979 14814 और 12059 को आउटर सिग्नल पर रोका गया।
जयपुर में बुधवार सुबह पांच बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। लगातार हो रही बारिश के बीच पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही भी बढ़ गई है। जलमहल का जलस्तर भी बढ़ रहा है और सुबह के वक्त उसका दृश्य काफी आकर्षक दिखाई दिया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार को कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़ बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। पिछले 24 घंटों में बारां, भरतपुर, अलवर और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं और छोटे गांवों व कस्बों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। बांधों में लगातार पानी की आवक हो रही है और पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और भारी बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब राजस्थान में लो-प्रेशर एरिया के रूप में सक्रिय है और मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, दिल्ली होते हुए पूर्वी राजस्थान से गुजर रही है। इससे बारिश का दौर फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें