जयपुर। कायस्थ समाज सेवा संस्थान द्वारा अमर पार्श्व गायक स्व. मुकेश चन्द माथुर की 49वीं पुण्यतिथि पर स्वराजंली के रूप में श्रद्धाजंली का कार्यक्रम जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल- रविवार को महाराणा प्रताप सभागार विद्याश्रम स्कूल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर में साथबजे आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मशहूर गायक कलाकार एवं समाज के गायक कलाकारों द्वारा मुकेश के गाये सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उप-मुख्य मंत्री प्रेमचन्द बैरवा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, विधायक गोपाल शर्मा रहेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्र्ड ट्रेड पार्क के एवं कायस्थ जनरल सभा जयपुर के चेयरमैन अनूप वरतरिया करेंगें। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि महेश माथुर अतिरिक्त निदेशक खान विभाग राजस्थान सरकार रहेंगें ।
यह भी पढ़े :तलाक की अटकलों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा