कूकस में दो दिवसीय हेल्थ कैंप का आयोजन

हेल्थ कैंप
हेल्थ कैंप

ऑस्ट्रियोपैथ डॉ गौरव ,डॉ सौरवपाराशर और डॉ जानकी पाराशर ने सैकड़ो लोगों का उपचार किया

जयपुर । पंचायत भवन कूकस, जयपुर में 30 व 31 अगस्त को दो दिवसीय हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया गया। यह कैंप फेयरमोंट जयपुर और रैफल्स जयपुर (ट्राईटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा आयोजित किया गया, जिसका संचालन श्री साँवरलाल ऑस्टेओपैथ चैरिटेबल संस्थान की अनुभवी डॉक्टर टीम ने किया।कूकस व आसपास के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान ट्राईटन होटल्स की सी.ओ.ओ. श्रीमती जुई शर्मा ने ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य की महत्ता और ऑस्टेओपैथ जैसे सरल एवं प्रभावी उपचार पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हेल्थ कैंप
हेल्थ कैंप

उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।कार्यक्रम में आमेर विधायक श्री प्रशांत शर्मा की उपस्थिति ने उत्साह को और बढ़ाया। वहीं ग्राम पंचायत कूकस के सरपंच श्री राधेश्याम मीणा ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए आयोजन को सहयोग प्रदान किया।चिकित्सा टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. गौरव पाराशर ने ट्राईटन होटल्स और ग्राम पंचायत कूकस का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सौरव पाराशर, डॉ. जानकी पाराशर सहित चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं।दो दिनों तक चले इस शिविर में ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श और उपचार उपलब्ध कराए गए, जिससे स्थानीय जनता को बड़ा लाभ मिला।