जयपुर | राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत आज रामेश्वरम–मदुरई के लिए एक विशेष ट्रेन शाम 4:20 बजे दुर्गापुरा-जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन सवाईमाधोपुर होते हुए दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों की ओर जाएगी।
776 वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में भरतपुर और जयपुर जिले के कुल 776 वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे: जयपुर से: 550 यात्री भरतपुर से: 226 यात्री (सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से सवार होंगे)
यात्रा से पहले व्यवस्थाओं का जायजा और संवाद आज शाम 3 बजे, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे।
वह देवस्थान विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे ताकि यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और सुगम बन सके।
रामेश्वरम और मदुरई — आध्यात्मिक यात्रा का केंद्र यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने और उन्हें जीवन में आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने की एक पहल है। रामेश्वरम हिन्दू धर्म के चार धामों में से एक है और मदुरई अपने प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।