केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे ‘छोटी काशी’ के नाम से भी जाना जाता है, शनिवार को खाटू श्याम बाबा की भक्ति में लीन हो उठी। ‘एक श्याम बाबा श्याम के नाम’ नामक इस भव्य भजन संध्या का आयोजन आरबीआई से मान्यता प्राप्त पेमेंट गेटवे कंपनी ‘गेटीपे’ ने किया था।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

गेटीपे के संस्थापक, प्रवीण शर्मा और मुरलीधर शर्मा ने बताया कि यह भजन संध्या रामबाग सर्किल स्थित वेदा बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू खंडेलवाल और संजू शर्मा ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रवीण शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी ने ‘मेक इन डिजिटल इंडिया’ पहल के तहत राजस्थान का पहला पेमेंट गेटवे लॉन्च किया है, और वे इस उपलब्धि को बाबा श्याम को समर्पित करते हैं।

इस भक्ति संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रमुख इंद्रेश कुमार, केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संत बालमुकुंद आचार्य महाराज उपस्थित थे। इन सभी ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाई।

यह आयोजन एक बार फिर जयपुर की भक्ति और सांस्कृतिक पहचान को साबित करता है।

यह भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ब्रह्मा कुमारीज के रक्तदान अभियान में हिस्सा लिया