अयोध्या की दीपावली में जयपुर के गौमय दीपक बिखेरेंगे रौशनी

गौमय दीपक
गौमय दीपक

जयपुर। इस साल अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव में 26 लाख दीपकों की जगमगाहट के बीच जयपुर के गौमय दीपक भी शामिल होंगे। ये विशेष दीपक राजस्थान की अलग–अलग गौशालाओं में तैयार किए जा रहे हैं। श्री रामलला अयोध्या जी सेवा समिति, अयोध्याधाम के अध्यक्ष डॉ. आचार्य राजानंद शास्त्री बुधवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने सांगानेर टोंक रोड स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला में बन रहे इन दीपकों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर भाजपा नेता लोकेश ललित चतुर्वेदी, राधेश्याम शर्मा, पूनम आचार्य, डॉ. मीना गौतम, डॉ. अतुल गुप्ता और अन्य गणमान्य लोगों ने आचार्य शास्त्री का स्वागत किया। शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गौ पूजन किया और गौ सेवा अनुष्ठान में हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। इसके बाद सांगानेर स्थित श्री कृष्णा मैरिज गार्डन में सामाजिक समरसता एवं गौ सेवा महोत्सव आयोजित हुआ।

बाद में कृष्णा पैराडाइज अभिनंदन समारोह में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने आचार्य शास्त्री का सम्मान किया। डॉ. शास्त्री ने बताया कि अयोध्या में इस बार जलने वाले 26 लाख दीपकों में से हजारों गौमय दीपक जयपुर के सांगानेर पिंजरापोल गौशाला वैदिक पादप अनुसंधान केंद्र में तैयार हो रहे हैं। इन दीपकों की विशेषता है कि ये रोशनी के साथ हवन सामग्री की सुगंध भी वातावरण में फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा केवल परंपरा ही नहीं, बल्कि मानवता और पर्यावरण संरक्षण का आधार भी है, और इसी संदेश को समाज में फैलाना हमारा उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें ; जतीपुरा, गोवर्धन में ‘रूपशकुन वृद्धाश्रम’ जनवरी 2026 से शुरू, रजिस्ट्रेशन प्रारंभ