जैसलमेर : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज जैसलमेर के तनोट में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जांबाज जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 125वां संस्करण देखा।
इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार हम सभी के लिए बहुत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में आम जनता की भागीदारी का एक सशक्त उदाहरण है।
इस कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, बीएसएफ डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़, तनोट कमांडेंट नीरज शर्मा, विक्रम सिंह और अन्य सैनिक भी उपस्थित थे।