जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 213वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक नवीन वैलहैम एज्यूकेशन सोसायटी केा ग्राम बीड़ सरकारी के ख नं. 203 में गैर मुमकिन आबादी में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। निजी खातेदारी की आवासीय योजना नारायण सागर ‘एबीसी’ में सुविधा क्षेत्र हेतु आरक्षित भूखण्ड पर प्रस्तावित पुलिस थाना, नारायण विहार, जयपुर दक्षिण के प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों हेतु भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
पावर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लि0 की स्थापना हेतु जविप्रा की रिंग रोड परियोजना ग्राम सिरोली तहसील सांगानेर में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की स्थापना हेतु जविप्रा की योजना ग्राम रामचन्द्रपुरा तहसील सांगानेर में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। जेडीए द्वारा 5 मैडल धारक (औलम्पिक्स/पैरा औलम्पिक्स में पदक, एशियाड/कौमनवेल्थ में पदक), राष्ट्रपति अवार्डी व स्वतंत्रता सेनानी को राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम-17-ए के तहत जविप्रा की गोविन्द विहार आवासीय योजना में उपलब्ध आवासीय भूखण्डों में से लॉटरी के माध्यम से एक-एक भूखण्ड आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेनवाल मांझी को जविप्रा की अनुमोदित योजना रोहिणी नगर-प्रथम के सुविधा क्षेत्र की भूमि निःशुल्क आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम जयसिंहपुरा बास भांकरोटा, तहसील सांगानेर, जिला-जयपुर में पुलिस चौकी जयसिंहपुरा तहत पुलिस थाना भांकरोटा, जयपुर (पश्चिम) हेतु भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। राईजिंग राजस्थान के तहत प्रेम काग्रो मुवर्स को ड्राईविंग टेªनिंग सेन्टर एण्ड लोजेस्टिक कन्ट्रोल रूम के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
नव क्रमोन्नत पुलिस थाना खोराबीसल, जयपुर पश्चिम के प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवनों हेतु भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया। नवीन पुलिस चौकी, बेगस तहत पुलिस थाना-बगरू जयपुर में प्रशासनिक भवन निर्माण करने हेतु भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया। बैठक में नेशनल फोरेंसिक साईन्स यूनिवर्सिटी कैम्पस को नेशनल फोरेंसिक कैम्पस, जयपुर राजस्थान हेतु राजस्व ग्राम दौलतपुरा, तहसील आमेर में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ें ; राजस्थान में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, ‘माफियाराज’ फैला : डोटासरा