विश्व पर्यावरण दिवस पर दौड़ी जागरूकता की रेखा, प्रभारी मंत्री ने दिलाया संकल्प
जोधपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (जोधपुर-शहर) एवं जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को “रन फॉर एनवायरनमेंट” का आयोजन किया गया। यह दौड़ प्रातः संवित सर्कल (स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पास) से प्रारंभ होकर एमबीएम विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (जोधपुर-शहर) की क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया। प्रभारी मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई।
पर्यावरण संरक्षण के नारों ने जगाई जन चेतना की अलख
पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने “पर्यावरण संरक्षण” के नारों के साथ जनजागरण का संदेश दिया। एमबीएम विश्वविद्यालय में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति हो संकल्पित – दिलावर
अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने उपस्थित नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “आज हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।”
इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें”
क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा ने इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” पर चर्चा करते हुए सभी को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक से दूरी बनाने का आग्रह किया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को जीवंत बना दिया।
पर्यावरण संरक्षण में निभाएं सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को कपड़े से बने थैले एवं पौधे वितरित किए गए। साथ ही, सभी से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह, नगर निगम (उत्तर – दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पलाचीनामी,एमबीएम विश्वविद्यालय कुलाधिपति अजय शर्मा, सीसीएफ आर. के. जैन, सीएफ आशुतोष, डीएफओ मोहित गुप्ता, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष घनश्याम ओझा, तथा प्रोफेसर एस. के. सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।