हिंदी दिवस पर नीलम व्यास को श्रीनिवास तिवाड़ी सम्मान

जोधपुर में हिंदी दिवस पर अथक लेखनी साहित्य संस्थान द्वारा वरिष्ठ साहित्यकारा नीलम व्यास ‘स्वयंसिद्धा’ को श्रीनिवास तिवाड़ी साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। इसी मौके पर भवानी सिंह राठौड़ ‘भावुक’ द्वारा श्रीनिवास तिवाड़ी की आत्मकथा ‘आप आप रो भाग’ और उसका अंग्रेजी अनुवाद “One’s Own Destiny” का लोकार्पण भी किया गया।

हिंदी दिवस पर नीलम व्यास को श्रीनिवास तिवाड़ी सम्मान
image source : via whatsapp.com
  • नीलम व्यास ‘स्वयंसिद्धा’ को श्रीनिवास तिवाड़ी साहित्य सम्मान
  • आत्मकथा ‘आप आप रो भाग’ और अंग्रेजी अनुवाद का लोकार्पण
  • हिंदी दिवस पर साहित्यकारों और गणमान्यजनों की उपस्थिति

Neelam Vyas honored : जोधपुर। हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में साहित्य की महक बिखरी। अथक लेखनी साहित्य संस्थान ने वरिष्ठ साहित्यकारा नीलम व्यास ‘स्वयंसिद्धा’ को प्रतिष्ठित श्रीनिवास तिवाड़ी साहित्य सम्मान से अलंकृत किया। यह सम्मान उनके दीर्घकालिक योगदान और साहित्यिक रचनात्मकता को समर्पित रहा।

हिंदी दिवस पर नीलम व्यास को श्रीनिवास तिवाड़ी सम्मान
image source : via whatsapp.com

समारोह का एक और अहम आकर्षण रहा भवानी सिंह राठौड़ ‘भावुक’ द्वारा श्रीनिवास तिवाड़ी की आत्मकथा ‘आप आप रो भाग’ और उसके अंग्रेजी अनुवाद “One’s Own Destiny” का लोकार्पण। इस अवसर ने न केवल हिंदी साहित्य बल्कि अनुवाद के माध्यम से वैश्विक स्तर पर साहित्यिक धरोहर को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़े : राजस्थान में मानसून की विदाई, जाते-जाते बरसाएगा पानी

इस गरिमामयी कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन असोपा, वरिष्ठ साहित्यकारा बसंती पंवार, श्रीनिवास तिवाड़ी की धर्मपत्नी पुष्पा देवी सहित कई गणमान्यजनों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में एन.आर. ओमप्रकाश, सुमेर सिंह राजपुरोहित और सुशीला शर्मा जैसी हस्तियों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।