राजस्थान हाईकोर्ट को मिले सात नए न्यायाधीश, जजों की संख्या बढ़कर हुई 43

राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट

जोधपुर | राजस्थान हाईकोर्ट में बुधवार को सात नवनियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश के.आर. श्रीराम ने जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में आयोजित समारोह में सभी न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। इनमें से 6 अधिवक्ता कोटे और 1 न्यायिक सेवा कोटे से नियुक्ति हुई है।

इन नवनियुक्त जजों ने ली शपथ: जस्टिस संदीप तनेजा जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू जस्टिस बिपिन गुप्ता जस्टिस संजीत पुरोहित जस्टिस रवि चिरानिया जस्टिस अनुरूप सिंघी जस्टिस संगीता शर्मा

राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट

इनमें से संदीप तनेजा को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि शेष छह को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई।

संदीप तनेजा वर्तमान में राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में जयपुर पीठ में कार्यरत थे। बिपिन गुप्ता, रवि चिरानिया, और अनुरूप सिंघी भी जयपुर पीठ में नियमित वकालत करते रहे हैं।बलजिंदर सिंह और संजीत पुरोहित जोधपुर मुख्य पीठ में अधिवक्ता के तौर पर सक्रिय रहे। जस्टिस संगीता शर्मा, जो एकमात्र न्यायिक अधिकारी कोटे से चयनित हुईं हैं, अजमेर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थीं।

हाईकोर्ट की स्थिति अब: स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या: 50 कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या: 43 (नवीन नियुक्तियों के बाद) लंबित मामलों की संख्या: लगभग 6,60,000

राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या में यह वृद्धि न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने और लंबित मामलों के निपटारे में सहायक साबित होगी।

वर्ष 2025 में अब तक राजस्थान हाईकोर्ट को कुल 15 नए न्यायाधीश मिल चुके हैं: जनवरी: 3 नियुक्तियाँ फरवरी: 1 नियुक्ति मार्च: 4 नियुक्तियाँ जुलाई: 7 नियुक्तियाँ

यह भी पढ़े :राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराने की तैयारी, कैबिनेट सब कमेटी जल्द सौंपेगी रिपोर्ट