जोधपुर में आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक कल से, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे मौजूद

मोहन भागवत
मोहन भागवत

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर के लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वयं संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति रहेगी। बैठक की जानकारी संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।

सुनील आंबेकर ने बताया कि यह वार्षिक समन्वय बैठक संघ प्रेरणा से कार्यरत विभिन्न संगठनों के बीच संवाद और समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इस बार बैठक में संघ से जुड़े 32 विविध संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, श्रमिक, किसान, महिला और छात्र संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

(RSS)
(RSS)

उन्होंने बताया कि महिला समन्वय का भी एक आयाम इस बैठक में शामिल है, और उससे जुड़े कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। कुल मिलाकर इस समन्वय बैठक में लगभग 249 संगठनों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी मिलाकर 320 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।पिछले वर्ष यह बैठक केरल के पलक्कड़ में आयोजित की गई थी। हर वर्ष इस बैठक का आयोजन देश के विभिन्न स्थानों पर किया जाता है।

इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के अलावा अन्य शीर्ष संघ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।सुनील आंबेकर ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष विजयादशमी के दिन नागपुर सहित देशभर में विशेष आयोजन किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार