🗣️ शेखावत बोले: अभद्र भाषा कांग्रेस की नई संस्कृति बन गई है
🏛️ DU चुनाव में ABVP की जीत को बताया राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत
🙏 कांग्रेस नेता की माफी को लोकतंत्र की भावना कहा
Shekhawat Slams Congress Over: नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DU) चुनाव में ABVP की जीत को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रवादी सोच की विजय बताया। उन्होंने कहा कि देश का युवा अब साफ दिखा रहा है कि वह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाले विचारों के साथ खड़ा है, न कि भ्रम फैलाने वालों के साथ।
शनिवार को जोधपुर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये चुनाव नतीजे सिर्फ एक छात्र संगठन की जीत नहीं हैं, बल्कि यह दर्शाते हैं कि देश की युवा पीढ़ी राष्ट्रहित और संवैधानिक संस्थाओं के पक्ष में खड़ी है।”
वहीं दूसरी ओर, उन्होंने कांग्रेस नेताओं की भाषा शैली और टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया। जोधपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आरएसएस और भाजपा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में अभद्र भाषा और अनर्गल बयानबाजी की कोई जगह नहीं है।”
शेखावत ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी ने संयम और मर्यादा की राजनीति की बात कही थी, लेकिन आज कांग्रेस इन्हीं महान नेताओं के नाम का सहारा लेकर भाषा की मर्यादा तोड़ रही है।
यह भी पढ़े :“हर हफ्ते छुट्टी मिलनी चाहिए” – नायरा बनर्जी ने खोली टीवी इंडस्ट्री की हकीकत
उन्होंने कांग्रेस नेता सुपारस भंडारी द्वारा माफी मांगने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कम से कम उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, जो कि लोकतांत्रिक परिपक्वता का संकेत है। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।”
शेखावत ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जवाब दे सकते हैं, लेकिन पार्टी की विचारधारा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने की है, न कि भाषा को नीचे गिराने की।