जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर, जयपुर उत्तर एवं जयपुर दक्षिण के जिला अध्यक्षों के साथ तीनों जिलों के मंडल अध्यक्षों का जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने भव्य स्वागत—अभिनंदन किया। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने संगठन पदाधिकारियों से संगठनात्मक परिचर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने परिचर्चा में सहभागिता कर संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता एवं आगामी कार्य योजनाओं को लेकर संवाद किया। भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि मजबूत संगठन ही मजबूत राष्ट्र का आधार है।
ऐसे में हम सभी को मिलकर भाजपा को हर स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना है। मंडल अध्यक्ष सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में भी अपनी सहभागिता निभाए। पटेल ने कहा कि मंडल अध्यक्ष संगठन की अहम कड़ी होती हैं। मंडल अध्यक्षों के स्वागत की इस कड़ी को भविष्य में और आगे बढ़ाया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में इस बार जयपुर जिले से लगभग 1100 बूथों ने सरल एप पर फोटो अपलोड की है।
यह राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ एस.एस अग्रवाल ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी के साथ इन तीनों जिले से सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत—अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें ; डेयरी बूथ आवंटन पॉलिसी में होगा संशोधन, पांच सदस्यीय कमेटी का किया गठन