विधानसभा सत्र की तैयारियों पर भजनलाल शर्मा और देवनानी की साझा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
  • 1 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र में तीन महत्वपूर्ण बिल होंगे एजेंडे में

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को दिल्ली से लौटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। भजनलाल शर्मा ने इस दौरान आगामी 1 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर विस्तृत चर्चा की। तीन अहम बिल पर बनी रणनीति बैठक में विधानसभा में सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बिजनेस एजेंडे पर विचार-विमर्श हुआ। खासतौर पर इस बार विधानसभा की सिलेक्ट कमिटी के पास मौजूद तीन महत्वपूर्ण बिलों को लेकर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

इनमें शामिल हैं:

  • धर्मांतरण से संबंधित बिल

  • कोचिंग संस्थाओं को लेकर प्रस्तावित बिल

  • पेयजल अथॉरिटी के गठन का बिल

रणनीति यह बनाई गई कि इन तीनों बिलों को इस सत्र में पारित कराया जाए। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इच्छा जताई कि सत्र 15 सितंबर तक चलना चाहिए, ताकि महत्वपूर्ण विधायी कार्य पूरे हो सकें। जबकि सरकार की ओर से सत्र को 12 सितंबर तक चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें ; मेले सांस्कृतिक समृद्ध परम्परा एवं सामाजिक सौहार्द के वाहक : संजय शर्मा