जयपुर में ‘कर्ण’ का मंचन : 22वीं पुण्य स्मृति पर सांस्कृतिक संध्या

‘Karna’ Staged in Jaipur on 22nd Death Anniversary of Ramji Lal Swarnka
image source: via Mahatma Gandhi University
  • स्व. रामजी लाल स्वर्णकार की 22वीं पुण्य स्मृति पर ‘कर्ण’ नाटक का मंचन
  • कर्ण की कथा ने दर्शकों को त्याग, शौर्य और करुणा की प्रेरणा दी
  • भारतीय लोक और मार्शल कलाओं के मेल ने प्रस्तुति को बनाया अनोखा

‘Karna’ Staged in Jaipur :  जयपुर में शनिवार को महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में संस्थापक न्यासी स्वर्गीय रामजी लाल स्वर्णकार की 22वीं पुण्य स्मृति पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र श्रेष्ठ नाट्य पुरस्कार विजेता हिंदी नाटक ‘कर्ण’ ने मंच पर दर्शकों को बांधे रखा।

महाभारत के महादानी और वीर कर्ण पर आधारित इस नाटक में उनके संघर्ष, दानशीलता, आत्मसम्मान और मानवीय मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। विनीता जोशी ने कर्ण, नौहारिका भटेजा ने कृष्ण और फरहा ने अर्जुन का अभिनय किया। तीन महिला कलाकारों द्वारा अभिनीत इस प्रस्तुति में पारंपरिक भारतीय लोक एवं मार्शल कलाओं—मयूरंज छऊ, मणिपुरी थांग-ता और कलारिपयट्टु—को शामिल कर इसे विशिष्ट रूप दिया गया।

नाटक के लेखक अभिषेक नारायण और निर्देशक कुलविंदर बख्शीश ने बताया कि कर्ण की कथा अस्तित्व और नैतिक दुविधाओं की भूलभुलैया में भी सत्य, ईमानदारी और अडिग प्रतिबद्धता के सिद्धांतों से विचलित नहीं होती। कर्ण केवल एक पात्र नहीं बल्कि मानवीय जीवन की जटिलताओं का दर्पण हैं।

यह भी पढ़ें ; नवरंगसिंह जाखड़ : समाज और राजनीति के योद्धा को अंतिम विदाई

संस्थापक चेयरपर्सन डॉ. एम.एल. स्वर्णकार ने कहा कि यह वार्षिक आयोजन कला संरक्षण और युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का एक प्रयास है। कर्ण का जीवन युवाओं को त्याग, शौर्य और करुणा के साथ जीने की प्रेरणा देता है। चेयरपर्सन डॉ. विकास चंद्र स्वर्णकार ने कहा कि महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने के लिए संकल्पित है।

इस अवसर पर स्वर्णकार परिवार के सदस्य डॉ. शोभित स्वर्णकार, मीना स्वर्णकार, ट्रस्टी राम रतन सोनी, नीलम सोनी, हरमन स्वर्णकार, जयाश्री स्वर्णकार, वाइस चांसलर डॉ. अचल गुलाटी, डॉ. विनय कपूर, डॉ. सुधीर सचदेव, डॉ. एन.डी. सोनी, डॉ. ए.के. शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद और कला प्रेमी उपस्थित रहे।