पदमपुरा गांव में गांव ग्वाला परंपरा का आगाज, 1.50 करोड़ से होगा विकास

मदन दिलावर
मदन दिलावर

कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार काे पदमपुरा गांव में तालाब की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। कुल 153.76 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस तालाब की कुल भराव क्षमता 12.00 मिलियन घन फीट होगी।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद ये तालाब क्षेत्र का सबसे सुंदर और श्रेष्ठ तालाब बनेगा। इसकी जल भराव क्षमता से आसपास के क्षेत्र के काश्तकार लाभान्वित होंगे। तालाब के आसपास की भूमि सिंचित होगी। साथ ही तालाब के आसपास क्षेत्र में भूजल स्तर में बढ़ोतरी एवं पशु पक्षियों के लिए पेयजल उपलब्ध होगा। सघन वृक्षारोपण कर इस तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे लोग इस गांव में पिकनिक मनाने भी आ सकेंगे।

पदमपुरा में तालाब की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य के अंतर्गत तालाब की पाल का मिट्टी से सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा। तालाब के छोरों की तरफ जंगल सफाई एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा। तालाब के पानी की निकासी के लिए नवीन बेडबार का निर्माण करवाया जाएगा। तालाब के अप- स्ट्रीम की ओर रिप- रेप का कार्य करवाया जाएगा। स्नान घाटों के नवीन निर्माण कराया जाएगा। तालाब की पाल पर केटल- रैंप का निर्माण करवाया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री मदन दिलावर ने पूरे तालाब का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद निर्माण कार्य के प्रारंभ का विधि पूर्वक पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया।