बहरोड़। भारत विकास परिषद की राठ शाखा, बहरोड़ और संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 10 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक चलेगा और इसका उद्देश्य 1200 छात्राओं की एनीमिया जांच करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहर और बसई में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. शानू राजकुमार यादव रहीं, जिनके जन्मदिन पर इस सेवा शिविर की शुरुआत की गई। उन्होंने विद्यालय परिसर में चार छायादार वृक्ष भी लगाए और शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
सेवा शिविर की प्रमुख झलकियाँ: खोहर और बसई विद्यालयों में कुल 206 बालिकाओं, ग्रामीण महिलाओं व अध्यापिकाओं की जांच की गई। डॉ. करणसिंह यादव और वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के बाद सभी लाभार्थियों को गुड़, चना व लौह टैबलेट वितरित की गईं।
सेवा कार्यों की जानकारी और सराहना: भारत विकास परिषद के प्रांत प्रकल्प प्रभारी सुभाष चंद्र मीणा ने परिषद के सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, सेवा और सहयोग के पांच मूल स्तंभों पर समाज सेवा के लिए सतत कार्यरत है।
मुख्य भामाशाह डॉ. शानू राजकुमार यादव ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े:राज्यपाल बागडे ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की, पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत