दिया कुमारी ने कोटपूतली-बहरोड़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरांगनाओं और प्रतिभाओं का किया सम्मान

दिया कुमारी
दिया कुमारी

कोटपूतली-बहरोड़। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने देश की रक्षा में अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की वीरांगनाओं का सम्मान कर उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन किया।

दिया कुमारी
दिया कुमारी

कुमारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही, प्रशासनिक कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों, दानदाताओं और समाजसेवियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, विधायक हंसराज पटेल, नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, देवायुष और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।