राजस्थान में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, ‘माफियाराज’ फैला : डोटासरा

गोविन्द सिंह डोटासरा
गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे पर दिए गए वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान सरकार की पीठ थपथपा रहे है जबकि प्रदेश में आज अपराध बेलगाम है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, बजरी माफिया बेखौफ होकर प्रदेश में अपराध कारित कर रहे है, पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचला जा रहा है, पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों को जलाया जा रहा है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण के अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे है किन्तु प्रदेश सरकार को अपराधों पर लगाम लगाने की नसीहत देने की बजाए गृह मंत्री सरकार की पीठ थपथपा रहे है।

उन्होंने कहा कि एसआई पेपर लीक प्रकरण में न्यायालय से सरकार को अनिर्णय के कारण लताड़ लग रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने 2700 रुपये में बोनस देकर एमएसपी पर गेहूं खरीदने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ, बाजरे की खरीद एमएसपी पर खरीदने का वादा भाजपा सरकार ने नहीं निभाया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पड़ोसी राज्य हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम करने का वादा किया था जो अधूरा है आज भी प्रदेश में हरियाणा के मुकाबले प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये अधिक के दाम पर बिक रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में किए गए एमओयू धरातल पर नहीं उतर रहे और इन्वेस्टर्स सरकार के अधिकारियों के फोन नहीं उठा रहे है, ऐसे में राज्य सरकार की पीठ थपथपाने को औचित्य समझ से परे है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर देश की गौरवशाली सेना ने चलाया किन्तु भाजपा की केन्द्र सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दबाव में सीजफायर करने की घोषणा करती है जिसका उल्लेख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अनेक बार कर चुके है किन्तु केन्द्र सरकार के किसी भी जिम्मेदार मंत्री अथवा शीर्ष नेतृत्व द्वारा इसका खण्डन आज तक नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में यमुना का जल लाने हेतु ना तो कोई ठोस कार्य हुआ बल्कि कांग्रेस सरकार के शासन में शेखावाटी क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली योजना जिसकी 8000 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई थी, को ठप्प करने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है, साथ ही यह तथ्य भी केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की जानकारी में लाना आवश्यक है कि ईआरसीपी परियोजना के क्रियान्वयन के तहत् नवनेरा बांध का निर्माण कांग्रेस शासन में हुआ था।

डोटासरा ने कहा कि आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे पर राजस्थान की पूरी पुलिस को उनकी सुरक्षा में झोंक दिया गया। उन्होंने कहा कि जिनके हवाले देश की सुरक्षा है उनको क्या खतरा हो सकता है लेकिन भाजपा सरकार ने 15 आईपीएस सहित करीब 4000 पुलिसकर्मियों को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी में तैनात कर दिया यदि राज्य सरकार ने इतनी मुस्तैदी राज्य की कानून व्यवस्था संभालने में लगायी होती तो भाजपा के शासन में राजस्थान कभी अपराधिस्तान की ओर अग्रसर नहीं होता।

ये भी पढ़ें ; गदंगी मिलने पर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्यकर्मियों को दिया नोटिस