सिटी पार्क मानसरोवर में हुए 49वे ‘‘रोज शो-2024’’ में विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित माधव उद्यान एवं रोज गार्डन मानसरोवर को मिला उत्कृष्ट श्रेणी के संधारण का अवार्ड
जयपुर। मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में हुए 49वे ‘‘रोज शो-2024’’ में नगर निगम ग्रेटर के विद्याधर नगर के सेक्टर 2 स्थित माधव उद्यान एवं रोज गार्डन मानसरोवर को उत्कृष्ट श्रेणी के संधारण के लिए अवार्ड दिया गया।
सोमवार को उपायुक्त उद्यान रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम को ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने उत्कृष्ट संधारण एवं प्रदर्षन के लिए शाबाषी देकर टीम का उत्साहवर्धन कियाआयुक्त रूकमणि रियाड़ ने कहा कि नगर निगम द्वारा संधारित पार्को की साफ-सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए तथा गर्मी के मौसम में पानी के उचित प्रकार से व्यवस्था हो जिससे पौधे सूखे नहीं इसके अतिरिक्त उन्होंने पार्को के संधारण के लिए आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।