जयपुर। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र नगर के एक दिवसीय दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का निर्माण और जनसमस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंत्री बेढ़म ने मवई, शीशवाड़ा और जनूथर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊर्जा, सड़क निर्माण, चिकित्सा, स्वास्थ्य और नगरीय विकास जैसे विभागों के कार्यों में तेजी लाई गई है। उनका कहना था कि सरकार की मंशा है कि आधारभूत ढांचे से संबंधित प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मंत्री बेढ़म के मवई, शीशवाड़ा और जनूथर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर अपना प्यार और सम्मान प्रकट किया।
प्रमुख विकास कार्य:
मवई-जनूथर सड़क:
76 लाख रुपये की लागत से 2 किलोमीटर लंबी मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास किया गया।
शीशवाड़ा: इंटरलॉकिंग खरंजा और नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिनमें मैन रोड से नीलकी मंदिर, कचहेरी मंदिर से मेन रोड और हीरालाल के घर से प्रभु के घर तक के कार्य शामिल हैं।
जनूथर:
रमेश लवानिया के घर से भगवान सहाय के मकान तक 150 मीटर सीसी सड़क और सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गिरधारी मास्टर के घर तक सीसी सड़क सहित कई अन्य सड़कों का लोकार्पण किया गया। इन कार्यक्रमों में पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह और वर्तमान प्रधान शिखा प्रदीप कौंरेर सहित अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े ; पशुपालन मंत्री ने किया नागरिक सहकारी बैंक का शुभारंभ