राजस्थान में मानसून मेहरबान, बांसवाडा, झालावाड में मूसलाधार

जयपुर । राजस्थान के कई जिलों में मेघ खूब मेहरबान रहे। पिछले चौबीस घंटों में बांसवाड़ा, झालावाड़, भीलवाड़ा, अलवर में तेज बरसात हुई। बांसवाड़ा, झालावाड़ में तो पांच इंच तक पानी बरसा। झालावाड़ के डग में मूसलाधार बारिश हुई। यहां करीब 140 मिलीमीटर पानी बरसा। ये इस मानसून सीजन में राज्य में किसी भी स्थान पर हुई सबसे ज्यादा बरसात है। तेज बारिश के बाद यहां बहने वाली आहू नदी का जलस्तर बढ़ गया। मौसम विभाग ने सिरोही और उदयपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर जयपुर शहर, सिरोही और उदयपुर में बादल जमकर बरसे।

मौसम केंद्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और उदयपुर के कई इलाकों में दो से लेकर पांच इंच तक बरसात हुई है। बांसवाड़ा जिले में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक मेघ बरसे। जिले भर में सर्वत्र बारिश होने से नदी नाले उफने गए। जिले का दूसरा सबसे बड़ा सुरवानिया बांध लबालब हो गया। सुबह दस बजे बांध के दस गेट तीन फीट खोल दिये गए। श्री गंगानगर में भी अच्छी बारिश हुई। जयपुर शहर में पिछले दिनों की उमस के बाद गुरुवार दोपहर बारिश से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अगले कुछ दिन जारी रहेगा। विभाग ने गुरुवार को उदयपुर व सिरोही में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। माउंट आबू की नक्की झील में दो फीट पानी की आवक हुई। कोटा, बाडमेर, झालावाड़, पाली,भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, राजसमंद, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, सिरोही जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 137, बागीडोरा में 98, सलोपट में 79, दानपुर में 73, भीलवाड़ा के रायपुर में 91, करेड़ा में 75, भीलवाड़ा में 72 , काछोला में 56 एमएम, अरवर डेम में 50, अलवर के मंगलासर में 90, राजगढ़ में 77, बहादुरपुर में 44, अजमेर के जवाजा में 41, चित्तौड़ के गंभीरी डेम में 52, भोपालसागर में 34, दौसा के बांदीकुई में 49, सीकरी में 33, बांदीकुई में 49, गंगानगर में 39, जयपुर के चंदावास में 72, सांगावाला में 59, शाहपुरा में 40, झालावाड़ के डग में 140, गागरेन में 80, रामंगजमंडी में 39, पाली के जैतारण में 46, सवाईमाधोपुर के देवपुरा में 64, टोंक के टोरडीसागर में 36, मालपुरा में 31 एमएम, चांदसेन में 29, बीसलपुर डैम में 18, उदयपुर के मावली में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में अजमेर में 32.8, भीलवाड़ा में 32.7, वनस्थली में 34.2, अलवर में 32.4, जयपुर में 34.9, पिलानी में 35.4, सीकर में 32.5, कोटा में 35, बूंदी में 36, चित्तौड़गढ़ में 26.5, डबोक में 30.2, बाड़मेर में 36.3, पाली में 34.6, चूरू में 37.5, श्रीगंगानगर में 40 डिग्री, धौलपुर में 38.4, बारां में 37.1, सिरोही में 33.6, सवाई माधोपुर में 36, करौली में 37.7, बांसवाड़ा में 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।