विदाई के बीच मानसून की मेहरबानी, 9 जिलों में बारिश अलर्ट

विदाई के बीच मानसून की मेहरबानी, 9 जिलों में बारिश अलर्ट
image source : via Ease India Trip
  • विदा होते मानसून ने राजस्थान के 9 जिलों में दी बारिश
  • पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मौसम सुहावना, पश्चिम में बढ़ी गर्मी
  • मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया

Monsoon showers linger in Rajasthan: राजस्थान में मानसून अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन कुछ जिलों में इसकी मेहरबानी अब भी बनी हुई है। शुक्रवार को उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज से अगले दो दिन बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित किया है।

पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हुई बारिश से मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है। लोग उमस भरे मौसम से राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में हालात उलटे हैं। यहां पश्चिमी हवाओं के असर से गर्मी बढ़ रही है और मौसम शुष्क बना हुआ है।

यह भी पढ़े : नवलगढ़ के पूर्व विधायक नवरंग सिंह जाखड़ नहीं रहे, अंतिम विदाई आज

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज हुई। बूंदी के नैनवां में 86 मिलीमीटर, भीलवाड़ा के बिजौलिया में 100 मिलीमीटर, मांडलगढ़ में 52, टोंक शहर में 55, अजमेर के केकड़ी में 26, चित्तौड़गढ़ के बेंगू में 24, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 50, कोटा के डिगोद में 14, जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 9 और कोटखावदा में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई।

इधर, चूरू में सबसे अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पश्चिमी राजस्थान में गर्मी की बढ़ती रफ्तार को दर्शाता है।