100+ विद्यार्थियों ने हासिल किए 90% से अधिक अंक
प्रह्लाद मोहन ने किया टॉप, सम्मान समारोह में गूंजे जश्न के तराने
कोटा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परिणामों में मोशन एजुकेशन फाउंडेशन डिवीजन के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्था के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मोशन के द्रोणा-1 कैम्पस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में टॉपर्स और उनके अभिभावकों का भव्य अभिनंदन किया गया। मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि छात्र प्रह्लाद मोहन ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान हासिल किया। अन्य होनहार विद्यार्थियों में अक्षय केजरीवाल (97.60%), आदित्य शिंदे (97.40%), गौरव भामरे (96.60%), वैदिक वत्स (96.40%), अनूप यश व अश्लेषा इंगोले (96.20%) और अरबाब अहमद खान व अंकित राज (96%) शामिल हैं।
मोशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी हैं। निदेशक डॉ. स्वाति विजय ने कहा कि मोशन सिर्फ अच्छे अंक दिलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास, सोचने-समझने की क्षमता और नेतृत्व गुणों का भी विकास करता है। फाउंडेशन डिवीजन के अकेडमिक हेड मुकेश गौड़ ने विद्यार्थियों की सफलता को टीमवर्क और सही मार्गदर्शन का परिणाम बताया। इस अवसर पर टॉपर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने नियमित अभ्यास, समय प्रबंधन और शिक्षकों के निरंतर सहयोग से यह मुकाम हासिल किया।
सम्मान समारोह में उत्सव का माहौल रहा, जहां छात्रों के चेहरे सफलता की चमक से दमक रहे थे और उनके अभिभावक गर्व से भावविभोर थे। मोशन की यह सफलता शिक्षा के क्षेत्र में उसकी गुणवत्ता और समर्पण का प्रमाण है।