सांसद सीपी जोशी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी और मनसुख मांडविया से की मुलाकात

सांसद सीपी जोशी
सांसद सीपी जोशी
  • ऊर्जा समिति बैठक में हुए शामिल

चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी (भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष) ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय श्रम, रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख लाल मांडविया से मुलाकात की। इसके बाद वे ऊर्जा समिति की बैठक में भी शामिल हुए।

सांसद सीपी जोशी
सांसद सीपी जोशी

सांसद सीपी जोशी ने केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में राजमार्ग एवं सड़क विकास कार्यो, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि और खेलों के विकास सहित विभिन्न प्रमुख विषयों पर सकारात्मक चर्चा की और अपने सुझाव दिए। सांसद सीपी जोशी के सुझावों को केन्द्रीय मंत्रियों ने गम्भीरता पूर्वक सुना और सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।