भजनलाल सरकार विकसित राजस्थान-खुशहाल राजस्थान बनाने में जुटी है : डॉ. पूनियां

डॉ. पूनियां
डॉ. पूनियां
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नागौर में डॉ. सतीश पूनियां ने कार्यकर्ताओं एवं बेटियों के साथ किया पौधारोपण, कहा, प्रदेश में निकाय से लेकर पंचायतीराज चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी भाजपा

  • कांग्रेस शासन में अशोक गहलोत अधिकांश समय मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे, कांग्रेस के भीतर इतना विरोध था कि उपमुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को बर्खास्त करना पड़ा; डॉ. पूनियां

नागौर। मारवाड़, मेवाड़-वागड़ के सात जिलों के चार दिवसीय प्रवास पर भाजपा हरियाणा संगठन प्रभारी, भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज 4 अगस्त को डीडवाना-कुचामन और नागौर के प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधारोपण किया।सतीश पूनियां ने कुचामन-डीडवाना में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण किया और नागौर जिले के रोल में राजकीय विद्यालय परिसर में बेटियों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर फीडबैक भी लिया।

डॉ. पूनियां
डॉ. पूनियां

पूनियां ने नागौर के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी दुर्गा देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवारजनों को ईश्वर से संबल प्रदान करने की प्रार्थना की और ढांढस बंधाया। मीडिया से बातचीत में सतीश पूनियां ने कहा कि 2018 से 2023 तक कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार रही, इन पांच सालों में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अधिकांश समय तो कुर्सी बचाने में लगे रहे, कांग्रेस पार्टी के भीतर इतना विरोध था कि उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को बर्खास्त करना पड़ा, उन 5 सालों में जो अराजकता एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था का दंश प्रदेश ने झेला, वो विरासत भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार को मिली है, जो विकसित राजस्थान और खुशहाल राजस्थान बनाने में जुटी है।

भाजपा की राजस्थान सरकार पिछले 2 साल से एक नया राजस्थान बना रही है, विकास कार्यों को तेजी से गति मिल रही है, साथ ही धरातल पर योजनाओं का आमजन एवं जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी के बढ़ते हस्तक्षेप को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि ब्यूरोक्रेसी सरकार की योजनाओं के अनुसार ही कार्य कर रही है, राज्य में पंचायतीराज और स्थानीय निकाय संस्थाओं को पुनर्जीवित करना, उनको आर्थिक एवं प्रशासनिक रूप से खड़ा किया जा रहा है, जो राज्य हित में अच्छा कदम है।उन्होंने कहा कि, राज्य में पुनर्सीमांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है, कांग्रेस शासन में जो गड़बड़ी हुई थी, उसे दुरुस्त करने में कुछ समय लगा, भाजपा सरकार में यह चुनाव व्यवस्थित तरीके से निर्धारित समय में होंगे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुये 2019-2023 के बीच ऐसा पहली बार हुआ कि भाजपा ने 21 जिला परिषदों पर कब्जा किया था, पंचायत समिति और जिला परिषद के अधिकतर सदस्य भाजपा के जीते थे, आजादी के बाद पहली बार राज्य में विपक्ष में रहते हुए भाजपा की पंचायतीराज चुनाव में सबसे बड़ी जीत थी, इस दौरान सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को पंचायतीराज चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा और अब विकसित राजस्थान बनाने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही भाजपा सरकार के शासन में निकाय से लेकर पंचायतीराज चुनाव में भी भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी, ऐसा जनमानस ने मन बना लिया है।

ये भी पढ़ें ; झूठ पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया आईना : सीपी जोशी